Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीMadhubani Elderly Home Application Process Launched Under DM Monitoring

वृद्धाश्रम में ठहरने के लिए डीएम को करना होगा आवेदन

मधुबनी में नगर निगम की निगरानी में वृद्धाश्रम संचालित किया जाएगा। आवेदकों को डीएम के पास आवेदन करना होगा। कमेटी में विभिन्न विभागों के सदस्य शामिल हैं जो पात्रता की स्क्रीनिंग करेंगे। मेयर ने वृद्धजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 19 Sep 2024 06:27 PM
share Share

मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम की मॉनिटरिंग में संचालित होने वाले वृद्धाश्रम में ठहरने के लिए जरूरतमंद आवेदक को डीएम के पास अपना आवेदन करना होगा। शहर सहित पूरे जिले में वृद्धाश्रम संचालन शीघ्र होने की सूचना पर लोगों में आवेदन को लेकर कौतूहल बना हुआ है। लेकिन इसमें कौन ठहरने के पात्र होंगे, इसको लेकर संशय की स्थिति लोगों में बनी हुई है। इसको लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित है। डीएम के पास ही इसके लिए जरूरतमंद अपना आवेदन करेंगे और गठित कमेटी इसकी स्क्रीनिंग करेगा। इस कमेटी में सामाजिक सुरक्षा, सिविल सर्जन, श्रम विभाग, कल्याण विभाग और अन्य विभाग जुड़ा हुआ है। नगर आयुक्त ने यहां पर कमरे की उपलब्धता, लगाये गये बेड, बेड पर की जा रही व्यवस्था, कीचेन में होने वाले कार्य, रौशनी की उपलब्धता सहित अन्य सुविधाओं पर विमर्श किया। वहीं मेयर अरुण राय ने निराश्रित, उपेक्षित, बेसहारा व वृद्धजन को ठहरने, भोजन, चिकित्सा, मनोरंजन, योग जैसी सुविधाओं के संबंध में हुई तैयारी का जायजा लिया। वृद्धजन की देखभाल, चिकित्सा सुविधाएं, पंखा, शौचालय, पेयजल, स्वच्छता जैसे मुद्दे पर उन्होंने जरूरी निर्देश दिया। इन्होंने बताया कि यहां का माहौल भी बेहतर है, इसका प्रभाव वृद्धजनों के जीवन शैली पर सहज रुप से होगा। मौके पर जैव विविधता समिति अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, भाजपा नेता विश्वजीत कुमार, पंकज सिंह व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख