Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीLocal Residents Protest Proposed Eco-Tourism Project Survey in Jhanjharpur

इको टूरिज्म प्रोजेक्ट के लिए चिह्नित जगह की मापी का विरोध

झंझारपुर में पर्यटन विभाग के प्रस्तावित इको टूरिज्म प्रोजेक्ट स्थल के मापी का बुधवार को स्थानीय लोगों ने विरोध किया। लखनौर के अंचल अधिकारी ने समझाया कि अभी केवल मापी का काम हो रहा है और किसी की जमीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 28 Aug 2024 10:48 PM
share Share

झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। पर्यटन विभाग के प्रस्तावित इको टूरिज्म प्रोजेक्ट स्थल के मापी का स्थानीय लोगों ने बुधवार को विरोध किया। लखनौर के अंचल अधिकारी ऋतु सोनी, आरएस के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अंचल अमीन के साथ प्रस्तावित स्थल और पोखर के पास पहुंचे कुछ लोग अपनी रैयती जमीन का सीमांकन नहीं करने की बात कर रहे थे। काफी देर तक स्थानीय लोग और प्रशासन के बीच जिच चलती रही। अंचल अधिकारी ने बताया कि अभी सिर्फ माफी का काम हो रहा है। जिसकी रैयती जमीन है वह अपना कागजात लेकर अंचल पर पहुंचे। किसी की जमीन को कोई भी जबरन दखल नहीं किया जा रहा है। नगर परिषद के बेहद उत्तरी मौजा में लगभग 52 बीघा में समरसैर पोखर है, जिसमें 19 बिगहा में एक बड़ा जलाशय है और चारों तरफ पोखर के ऊपर भिंडा है। सीओ ने सभी को कागजात लेकर प्रस्तुत करने को कहा। समझाया गया कि इस स्थल का विकास होगा तो सबसे पहले अगल-बगल के लोगों को ही फायदा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें