स्नातक पाठ्यक्रम में एनसीसी विषय की होगी पढ़ाई
मधुबनी के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति के तहत एनसीसी विषय को स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर में अनिवार्य किया है। 22 महाविद्यालयों में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्रों के लिए यह...
मधुबनी,एक संवाददाता। यूजीसी के निर्देश पर नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एलएनएमयू ने एनसीसी वैल्यू को बढ़ा दिया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा जिला के अंगीभूत एवं संबद्ध 22 महाविद्यालयों के स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर (2022 2026 सीबीसीएस) में एनसीसी विषय की पढ़ाई होगी। स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत चतुर्थ सेमेस्टर में एईसी 4 के रूप में इस विषय की पढ़ाई होगी। छात्र-छात्राओं के लिए एनसीसी विषय अनिवार्य होगा जिसे कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के सभी छात्राओं को पढ़ना आवश्यक होगा। इस विषय को क्रेडिट पाठ्यक्रम के रूप में विकसित किया गया है। एनसीसी विषय में छात्र-छात्राओं को थ्योरी एवं प्रैक्टिकल की पढ़ाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।