जीविका कार्यालय में तालाबंदी पर 11 नामजद
स्थानीय बाजार और सभी जीविका संकुल कार्यालयों में जीविका दीदी और युवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए ताले जड़ दिए। प्रखंड परियोजना पदाधिकारी ने स्थिति का जायजा लिया और पुलिस को सूचित...
लदनियां। स्थानीय बाजार समेत जीविका के सभी संकुल स्तरीय कार्यालयों में जीविका दीदी व जीविका से जुड़े युवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए ताले जड़ दिए हैं। सूचना प्राप्त होते ही प्रखंड परियोजना पदाधिकारी धनंजय कुमार ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और थाने को आवेदन दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संबंधित लोगों से पूछताछ की। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि उक्त स्थल पर पुलिस बल को भेजा गया था। जीविका प्रबंधक ने कार्यालयों में ताला जड़ने वाले ग्यारह लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन दिया। थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच व गिरफ्तारी के लिए पुलिस पदाधिकारी को आदेश देते हुए कहा है कि उक्त घटना में शामिल दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।