जीविका दीदी ने सीएलएफ कार्यालय में कीतालेबंदी
खजौली, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित लक्ष्मीबाई जीविका स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सीएलएफ
खजौली, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित लक्ष्मीबाई जीविका स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सीएलएफ पर जीविका दीदी ने अपनी दस सूत्री मांग को लेकर सीएफएल कार्यालय में तालेबंदी की। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यालय में तालेबंदी से कामकाज ठप रहा। जीविका रेखा सिन्हा, सुनीता देवी, रेणु देवी ने कहा कि 2 सितंबर 2024 को जारी संशोधित सामुदायिक कैडर व सीबीओ के विरोध में जीविका सीएम दीदी दस सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। जीविका सीएम दीदी ने सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए कहा की दो हजार में दम नहीं 25 हजार से कम नहीं । कहा मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकालीन कार्यालय बंद रहेगा। प्रमुख मांगों में सभी जीविका सीएम को कार्यालय से नियुक्ति पत्र निर्गत करना, जीविका सीएम को कार्यालय से पहचान पत्र निर्गत करना, मानदेय बहाल करने की मांग, पूर्व की सिस्टम को हटाने की मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि जीविका के वरीय पदाधिकारी सिर्फ रुपए बाटने से मतलब रखता है। उस रुपए का जीविकोपार्जन में सदुपयोग हो उससे उसका कोई लेना देना नही है। मौके पर जीविका सीएम अनु कुमारी, सीता कुमारी, ज्योति कुमारी, सुत्रिता देवी, आरती कुमारी, रीना कुमारी, प्रतिभा देवी, उर्मिला देवी, गायत्री देवी, नीली देवी, रीमा देवी, रंजू देवी सहित सैकड़ों जीविका दीदी मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।