जीविका दीदी अपने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
बाबूबरही में जीविका दीदियों ने अपनी प्रोत्साहन राशि बढ़ाने और अन्य मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। समाजसेवी मनोज झा ने सरकार की योजनाओं में सहयोग कर रही महिलाओं की...
बाबूबरही, निज संवाददाता। जीविका दीदी अपने प्रोत्साहन राशि की बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को बाबूबरही के प्रखंड कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। इसमें बाबूबरही के समाजसेवी मनोज झा जीविका दीदी के मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे। मनोज झा का यह कहना है कि कितनी दुर्भाग्यपूर्ण हाल है कि हमारी मां बहन महज 15 सौ से 2 हजार के प्रोत्साहन पर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग कर रही। जीविका दीदी काफी मशक्कत झेल रही। दीदी से वस्तु स्थिति जानकार उसे अस्वस्त कराया की सप्ताह भर के अंदर उनके पक्ष में परिणाम आएगा। इसलिए वह वरीय अधिकारी से बात को रखेंगे। जीवित दीदी के साथ मनोज झा संगठन के सारे दफ्तरों पर तालाबंदी की। दुर्गास्थान के पास नारा बुलंद किया। 2000 में दम नहीं,25 हजार से कम नहीं। दीदी के हित में वह अधिकारियों से खुलकर उनके मुद्दों को रखेंगे और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मौके पर पूर्व मुखिया लाल बाबू राय, बालकृष्ण झा, महेंद्र पासवान, ममता देवी विभिन्न समूह की दीदी मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।