जीविका दीदियों ने किया प्रदर्शन
बाबूबरही में जीविका दीदियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। समाजसेवी मनोज झा के नेतृत्व में तीन जीविका कार्यालयों में तालाबंदी की गई। उन्होंने कहा कि महिलाएं 1500 से 2000 रुपये के प्रोत्साहन पर...
बाबूबरही। जीविका दीदी ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को बाबूबरही दुर्गास्थान के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जीविका के साथ इलाकें के समाजसेवी मनोज झा ने प्रखंड के तीन जीविका कार्यालय में तालाबंदी किया। मनोज झा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हाल है कि हमारी मां-बहन महज 15 सौ से 2 हजार के प्रोत्साहन पर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग कर रही। जीविका दीदी काफी परेशानियां झेल रही। उन्होंने जीविका दीदी से वस्तुस्थिति की जानकारी ले उन्हें सप्ताह भर के अंदर उनके पक्ष में परिणाम आने का भरोसा दिलाया। जीविका दीदियों ने दुर्गास्थान के पास अपन पक्ष में नारा बुलंद किया। इस दौरान इन लोगों ने नारा दिया कि 2000 में दम नहीं, 25 हजार से कम नहीं। इस दौरान मौके पर पूर्व मुखिया लाल बाबू राय, बालकृष्ण झा, महेंद्र पासवान, ममता देवी विभिन्न समूह की दीदी मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।