Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीLawyers Celebrate Cabinet Approval of One Nation One Election Initiative in India

एक देश एक चुनाव के निर्णय को वकीलों ने सराहा

मधुबनी में वकीलों ने 'एक देश एक चुनाव' के लिए भारत सरकार के कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिलने पर खुशी व्यक्त की। वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 19 Sep 2024 06:16 PM
share Share

मधुबनी, विधि संवाददाता। एक देश एक चुनाव को भारत सरकार के कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर वकीलों ने खुशी का इजहार किया है। गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह की अध्यक्षता में वकीलों की बैठक हुई। बैठक में एक देश एक चुनाव पर विस्तार से चर्चा हुई। वकीलों ने बारी बारी से अपनी राय व्यक्त किया। बैठक के बाद ऋषिदेव सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि एक देश एक चुनाव का निर्णय स्वागत योग्य है। भारत सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद की अध्यक्षता वाली कमिटी के सुझावों को मंजूरी देकर देश वासियों के हित में बड़ा कदम उठाया है। यह सराहनीय एवं वंदनीय है। लोक सभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ होने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। आमलोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों के समय की बचत होगी। देश का विकास अवरुद्ध नहीं होगा।‌ बैठक में बासुदेव झा, राकेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, कालिका प्रसाद सिंह, अमित सिंह, मनोज सिंह, मो. सुहैल नैय्यर, धैर्य शंकर झा, नवीन दास, कैलाश नंदन मिश्र, विजय सिंह, ललित नारायण यादव, सुमन झा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें