खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर बिहारी मवि के छात्र-छात्राएं
मधवापुर के बिहारी मध्य विद्यालय में संसाधनों की कमी के कारण छात्राओं को पढ़ाई में रोजाना कठिनाई होती है। 480 छात्रों के लिए केवल पांच कक्षाएँ हैं, जिससे बच्चों को पेड़ की छाया में पढ़ना पड़ता है।...
मधवापुर। प्रखंड के बिहारी मध्य विद्यालय में संसाधनों की कमी से छात्राओं को पढ़ने में रोज की परेशानी बनी हुई है। वहां पहली से आठवीं कक्षा के 480 छात्रों के लिए मात्र पांच कक्षा हैं। इस कारण खुले आसमान के नीचे पेड़ की छाया में रोज बच्चों की क्लास लगती है। बासुकी मधवापुर मुख्य मार्ग किनारे स्थित उस विद्यालय की चहारदीवारी की ऊंचाई बहुत कम है। इस वजह से सड़क किनारे बने क्लासरूम में बाहरी शोरगुल और उड़ने वाली धूलकणों के प्रदूषण के चलते बच्चे कमरों में नहीं बैठ पाते हैं। खिड़की बंद करने के बाद तपती गर्मी में कमरे छात्रों को बैठने के लायक नहीं रह जाता है।
प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार ने बताया कि इन समस्याओं की रिपोर्ट समय समय पर विभाग को भेजी जाती है। वरीय पदाधिकारी का आदेश मिलने का इंतजार है। आने वाले दिनों में परेशानी दूर हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।