मधेपुर में पानी घटा, पर कम नहीं हुईं मुश्किलें
मधेपुर प्रखंड में कोसी और भुतही बलान नदी की बाढ़ से भारी तबाही हुई है। जलस्तर में कमी आने के बाद भी हजारों घर पानी से घिरे हैं। नाव ही एकमात्र आवागमन का साधन बन चुका है। पशु चारा और जलावन की कमी से...
मधेपुर, निज संवाददाता। कोसी का तेवर थमने के बाद भी मधेपुर प्रखंड में कोसी तटबंध के अंदर एक लाख की आबादी के बीच भारी तबाही है। जलस्तर में कमी आने के बाद भी स्थिति दुश्वार बनी हुई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभी भी हजारों घर पानी से घिरकर टापू की तरह दिख रहा है। कोसी तटबंध के अंदर सैकड़ों परिवार के आंगन व घरों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। मधेपुर के कोसी क्षेत्र की भौगोलिक बनावट ही ऐसा है कि पानी एकबार पसर जाने के बाद धीरे-धीरे छंटता है। कई सड़कों पर पानी की तेज धारा बह रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन का एकमात्र साधन नाव बन गया है। पशु चारा तथा खाना बनाने के लिए जलावन की कमी हो गई है। कोसी तथा भुतही बलान नदी की बाढ़ से कोसी के पूर्वी तथा पश्चिमी तटबंध के बीच स्थित गढ़गांव, बसीपट्टी, भरगामा, बकुआ, महपतिया, डारह तथा द्वालख पंचायत का पूर्ण पंचायत तथा मटरस, तरडीहा, करहारा, रहुआ-संग्राम तथा भेजा पंचायत के पूर्वी भाग के गांवों में बाढ़ से त्राहि-त्राहि मची हुई है। एक गांव से दूसरे गांव तथा प्रखंड मुख्यालय आने के लिए आवागमन का साधन नाव बन गया है। सड़कों पर पानी का रेला बह रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की कुछ सड़कों के पानी की तेज धारा में टूटने की भी खबर है। हालांकि, यह पानी घटने के बाद ही सामने आएगा। वहीं दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड के भुबौल गांव के निकट कोसी पश्चिमी तटबंध के टूटने से मधेपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित भागों से पानी धीरे-धीरे कमने लगा है।
इधर, कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कमला बलान के दोनों तटबंध के बीच स्थित महासिंह हसौली पंचायत का दर्जिया, भीठ-भगवानपुर पंचायत का रजौर व रहिका-नवटोलिया, परवलपुर पंचायत के बैद्यनाथपुर टोला में परेशानी है। प्रखंड के बाद प्रभावित भागों में नाव की कमी दिख रही है। निजी नाव के सहारे लोग रोजमर्रा के काम कर रहे हैं। वहीं सुपौल जिले के भीमनगर-बीरपुर कोसी बराज पर सोमवार शाम पांच बजे 1 लाख, 86 हजार, 430 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज रेकार्ड किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।