Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsJD U Vice President Mangni Lal Mandal Joins RJD Citing Disrespect

पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल 24 को राजद में शामिल होंगे

झंझारपुर के जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे लगातार अपमानित हो रहे थे। 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती समारोह में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 16 Jan 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on

झंझारपुर (मधुबनी), निज प्रतिनिधि। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महासचिव व पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल अब जदयू में नहीं रहेंगे। 24 जनवरी को फुलपरास में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह में तेजस्वी यादव मौजूदगी में वे समर्थकों के साथ राजद का दामन थामेंगे। गुरुवार को समर्थकों के साथ झंझारपुर के परसा स्थित एक होटल में बैठक के दौरान उन्होंने जदयू से अलग होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं लगातार वहां अपमानित हो रहा था। वर्ष 2013 में लालू जी की गिरफ्तारी के समय जब उनसे मिलने गया तो जदयू से निष्काषित कर दिया था। 2019 में दूसरी बार जदयू में उन्हें लाया गया। ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तो मुझे इकलौता उपाध्यक्ष बनाया गया लेकिन लोकसभा चुनाव के समय झंझारपुर लोकसभा से उम्मीदवारी पर उन्हें विजय चौधरी से मिलने को कहा गया। विधानसभा चुनाव में जदयू समर्थित सभी उम्मीदवारों के लिए संपर्क किया लेकिन कभी सम्मान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि लालू जी से मुलाकात हुई है। 24 जनवरी को फुलपरास में कर्पूरी जयंती समारोह में राजद में शामिल हो जाएंगे।

इस दौरान मंगनी लाल मंडल ने समर्थकों से राजद में जाने के निर्णय पर उनका विचार पूछा और सभी ने उनके निर्णय की सराहना की। मंडल ने स्थानीय सांसद, विधायक व मंत्री पर कटाक्ष किया। वर्ष 1966 से राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले मंडल 18 साल विधायक रहे। सात साल मंत्री रहे। राजद कोटे से एक बार राज्यसभा गये व जदयू से लोकसभा पहुंचे।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक का संचालन जदयू के प्रदेश महासचिव चुल्हाई कामत कर रहे थे। बैठक में जिला परिषद सदस्य मो रेजाउद्दीन, जनसुराज के अनिल सिंह, संतोष झा, पूर्व मुखिया मीना सिंह, अति पिछड़ा के लालेश्वर सिंह, उपेंद्र यादव के रालोसपा में रहने वाले हनुमान राउत, हरीभूषण राउत, जदयू के अनिल मंडल, बेचन मंडल, भाजपा के देवचन्द्र मंडल, तिवारी बाबा, शिव कुमार मंडल, शोभा कांत राय, देवनारायण यादव, पूर्व जिला पार्षद अधिवक्ता बलराम शाह, लालेश्वर सिंह, अमरजीत मंडल, चन्ने सदाय, सरपंच आदित्य कुमार सिंह,बाबूबरही के पूर्व प्रमुख शोभा कांत राय, घोंघड़िया नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मंडल सहित झंझारपुर एवं फुलपरास अनुमंडल के विभिन्न 8 प्रखंडों से मंगनी लाल मंडल के समर्थक मौजूद थे। संचालन कर रहे बलराम शाह ने कहा कि पूरे जिले के सभी अनुमंडल और उसके बाद प्रखंडों में समर्थकों से मिलकर उनके विचार जरूर लिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें