‘बूथ लेवल कमेटी को एक सप्ताह में पूरा करें
मधुबनी में जदयू की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेताओं ने भाग लिया। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बूथ लेवल कमेटी को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में शहीद...

मधुबनी,नगर संवाददाता। जदयू ने शनिवार को एक होटल के सभागार में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिला संगठन प्रभारी, सभी विधानसभा प्रभारी, सभी प्रखंड अध्यक्षों, तमाम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, नगर परिषद के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के साथ पार्टी की वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रदेश कार्यालय से सीधा संवाद हुआ। संवाद में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, पार्टी के विधान परिषद के उप नेता ललन सर्राफ, डॉ. अमरदीप, मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार मंडल तथा कई उच्च स्तर के नेता शामिल हुए।
जिसमें पार्टी के मुख्य एजेंडा आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के बूथ लेवल कमेटी पर पूर्ण जोड़ दिया गया। सभी साथियों से आग्रह किया गया कि एक सप्ताह के भीतर सभी अपूर्ण बूथ लेवल कमेटी को पूर्ण कर प्रदेश कार्यालय को समर्पित करने को कहा। ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को कार्य करने में सहूलियत हो। अंत में सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन धारण कर पहलगाम में शहीद सैनिकों के प्रति व उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना एवं शोक प्रकट किया गया। मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी, जिला प्रवक्ता आलोक कुमार, मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष भरत चौधरी, नगर अध्यक्ष् सन्नी सिंह, प्रदेश महासचिव मीडिया बिनोद मंडल, सोनी कुमारी एवं सैकड़ों साथी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।