झंझारपुर स्टेशन पर पानी, कुर्सी और पंखे जैसी सुविधाएं नदारद
झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर 622 करोड़ की लागत से हुए आमान परिवर्तन के बावजूद यात्रियों को पेयजल, शौचालय और बैठने की सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। प्लेटफार्म एक पर वेटिंग हॉल अधिकतर दिन बंद रहता है और...
झंझारपुर। 622 करोड़ की लागत से आमान परिवर्तन के तहत मिथिलाचंल और सीमाचंल को एक करने को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर-निर्मली-फारबिसगंज रेलखंड में हुए निर्माण कार्य के दौरान निर्मित झंझारपुर स्टेशन में कई स्तर पर सुविधाएं अब भी नदारद हैं। चाहे पेयजल हो या शौचालय। इसके लिए अभी भी यहां आने वाले यात्रियों को भारी संकट का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं प्लेटफार्म एक पर बना वेटिंग हॉल में यात्रियों के बैठने तक के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। वेंटिंग हॉल में एक भी बेंच नहीं लगाया गया है। यह वेटिंग हॉल अधिकतर दिन बंद ही रहता है। पिछले एक सप्ताह से खोलकर रखा भी जा रहा है तो बैठने के लिए बेंच नहीं होने के चलते यात्री प्लेटफार्म पर ही ट्रेन का इन्तजार करते हैं।
ग्राउण्ड फ्लोर पर बने प्रतीक्षालय में बेंच की व्यवस्था की गई है लेकिन शौचालय-मूत्रालय नहीं है। न ही नल की सुविधा दी गई है। प्लेटफार्म एक से उतर कर बाहर निकलने के लिए सीढ़ी ही एक मात्र रास्ता हैं। दिव्यांग हो या को बीमार यात्री को उसी सीढ़ी से जैसे तैसे प्लेटफार्म पर जाते हैं और उतरने को मजबूर हैं। प्लेटफार्म एक करीब 10 फीट उंचा है। मगर वहां रैम्प नहीं बनाया गया है। जब रैम्प ही नहीं है तो व्हीलचेयर की बात बेमानी है। जबकि हर दिन एक नम्बर प्लेटफार्म पर टेज्ने रुकती भी है और खुलती भी है। अब बात करते हैं प्लेटफार्म दो व तीन का। यहां बैठने के लिए बेंच भरपूर संख्या में लगा हुआ है।
दो और तीन नम्बर प्लेटफार्म से भी ट्रेन का परिचालन किया जाता है। लेकिन इस प्लेटफार्म में न तो एक भी पंखा लगा हुआ है न ही पानी का नल ही लगा है। स्टेशन आने वाले यात्रियों को घोर संकट का समाना करना पड़ रहा है।
कहते हैं आईओडब्ल्यू: झंझारपुर के आईओडब्ल्यू रमेश कुमार ने पूछने पर बताया कि प्लेटफार्म से लेकर वेटिंग हॉल में उपरोक्त सभी सुविधाओं को बहाल करने के लिए एक माह पूर्व प्रपोजल यहां से भेजा जा चुका है। उम्मीद करते हैं कि जल्द ही प्रपोजल पास हो जाएगा और नवम्बर दिसम्बर तक यहां जो भी कमी है उसको दूर कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।