Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsIndra Puja Committee Meeting in Rahika Festivities Planned from September 15-24
इन्द्र पूजा के आयोजन की तैयारी
रहिका में इंद्र पूजा समिति की बैठक हुई, जिसमें पूजा की तिथियाँ 15 से 24 सितंबर तय की गईं। इस बार पूजा में झूला, दुकानें और लोक कला आधारित कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बैठक में समिति के कई सदस्य शामिल...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 4 Sep 2024 10:17 PM
रहिका। इंद्र पूजा समिति रहिका की बैठक विद्यापति मंच पर अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। 15 से 24 सितंबर तक पंडित पवन कुमार झा की देखरेख में पूजा होगी। इस बार इंद्र पूजा प्रांगण में एक से बढ़कर एक झूला, दुकान प्रतिष्ठान, खिलौना दुकान का व्यवस्था एवं लोक कला आधारित अल्लाह ऊदल, राजा सलहेश नाच का कार्यक्रम रखा गया है। बैठक में समिति अध्यक्ष श्याम पासवान, कोषाध्यक्ष रामाशीष पासवान, सुरेश पासवान,पुजारी सुनील राय, कलर राम, रमेश पासवान, भिखारी माली, रंभू तिवारी, राजू पासवान, ललित पासवान सहित दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।