Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsHistoric Water Discharge at Kosi Barrage Reaches 5 67 Lakh Cusecs

56 साल बाद सबसे ज्यादा पानी डिस्चार्ज

मधेपुर के भीमनगर-बीरपुर कोसी बराज से शनिवार को 5 लाख, 67 हजार, 760 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हुआ, जो पिछले 56 वर्षों में सबसे अधिक है। 1968 में 7 लाख, 88 हजार, 200 क्यूसेक का रिकॉर्ड स्थापित हुआ था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 28 Sep 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on

मधेपुर। सुपौल जिले के भीमनगर-बीरपुर कोसी बराज से पानी का डिस्चार्ज शनिवार शाम छह बजे 5 लाख, 67 हजार, 760 क्यूसेक पर पहुंच गया। जो विगत 56 साल के बाद कोसी बराज पर का सबसे ज्यादा जलस्राव था। जबकि वर्ष 1968 में पांच अगस्त को कोसी बराज पर अब तक का सबसे ज्यादा जलस्राव 7 लाख, 88 हजार, 200 क्यूसेक डिस्चार्ज रेकार्ड किया गया था। वर्ष 1989 में 19 सितंबर को कोसी बराज पर 4 लाख, 72 हजार, 913 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज रेकार्ड हुआ था। जबकि 1987 में जब कोसी नदी बौराई थी तो उस समय बराज पर 5 लाख, 23 हजार, 771 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हुआ था। जिससे भयंकर बाढ़ की त्रासदी मची थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें