अंबेदकर नगर व मनिहार मोहल्ले में जलजमाव
मधुबनी में सामान्य बारिश के बाद अंबेदकर नगर और मनिहार मोहल्ले में फिर से पानी जमा हो गया है। पहले से ही जल निकासी की समस्या थी, और अब सड़ांध और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि...
मधुबनी, निज संवाददाता। सामान्य बारिश में ही शहर के अंबेदकर नगर व मनिहार मोहल्ले में बारिश का पानी जमा है। यहां पर पहले ही दो माह से पानी लगा था। जिसे काफी मशक्कत के बाद लगभग एक सप्ताह पहले पंप से निकाला गया था। लेकिन सामान्य बारिश के बाद फिर से हालत खराब हो गयी है। अंबेदकर नगर में शंभू राम के घर से बबलू राम, तुलसी देवी व मोहन राम के घर तक जमा पानी सड़ांध हो चुका है। बारिश का पानी तो है ही राम चौक की ओर के मोहल्ले का पानी भी इसमें ही आ जाता है। प्रेम राम, चीना देवी, मदन राम, विक्की कुमार व सुमन राम ने बताया कि यहां से पानी नहीं निकल रहा है। मुख्य सड़क में उद्योग विभाग के पास जो नाला बनाया गया है, उसमें दो माह के बाद भी इस मोहल्ले के नाला को नहीं जोड़ा गया है। संतोष राम व अन्य ने बताया कि पहले जिस होकर पानी निकल रहा था, वह बंद हो चुका है। नया नाला बनाया गया है, लेकिन उसकी शुरूआत और अंत ही कहीं नहीं है। आउटर नहीं है तो पानी कैसे निकलेगा। इन्होंने बताया कि लगभग तीन माह से इस मोहल्ले की यह हालत बनी हुई है। दर्जनों ऐसे लोग हैं, जिनका पैर जल जनित बीमारियों से प्रभावित है। सर्दी, खांसी व अन्य बीमारियों से अधिकतर लोग आक्रांत हैं। मच्छर का कहर मचा हुआ है। पंप से पानी निकाला जाता है लेकिन अन्य मोहल्ले के नाला का गंदा पानी भी यहां पर आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।