सड़क हादसा में पांच लोग जख्मी, दो रेफर
झंझारपुर में अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में सुदीप कुमार, श्रवण कुमार दास, शशिकांत राय, रूना देवी और जगन्नाथ सदाय शामिल हैं। सभी को अनुमंडलीय अस्पताल...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 19 Sep 2024 12:13 AM
झंझारपुर। झंझारपुर में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसा में एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र के बेलाराही गांव के 30 वर्षीय सुदीप कुमार, झंझारपुर बाजार निवासी 42 वर्षीय श्रवण कुमार दास, झंझारपुर वार्ड तीन के रहने वाले 48 वर्षीय शशिकांत राय, 35 वर्षीय रूना देवी एवं सिमरा गांव निवासी 60 वर्षीय जगन्नाथ सदाय शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया। श्रवण कुमार दास, शशिकांत राय को सदर अस्पताल मधुबनी रेफर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।