अगलगी में चार दुकानें जलीं, लाखों की क्षति
बासोपट्टी में गुरुवार की मध्य रात्रि शार्ट-सर्किट से आग लगने से चार दुकानें और घर जलकर राख हो गए। आग में लाखों रुपये का सामान, जैसे आलू, प्याज, किराना और मोटर मैकेनिक पार्ट्स जल गए। ग्रामीणों ने आग पर...
बासोपट्टी, निज संवाददाता। बभन्दैय चौक के पास गुरुवार की मध्य रात्रि शार्ट-सर्किट से आग लगने से चार दुकानें व घर जलकर राख हो गयी। आलू-प्याज गद्दी की गोदाम, किराना की दुकान, मोटर मैकेनिक पार्ट की दुकान, गैरेज, साइकिल की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक गोदाम व घर में रखे लाखों की सामान जलकर राख हो गये। गैरेज में मरम्मत के लिए रखी आठ बाइक भी जल गई। ग्रामीणों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकानदार देवेंद्र सहनी, हीरालाल ठाकुर दुकान बंद कर घर चले गए थे। अचानक मध्य रात्रि में बिजली की शार्ट-सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग से किराना दुकान में रखे सरसो तेल, चीनी से तेजी से आग फैलने लगी। ढाई सौ बोरी आलू व प्याज भी जल गये। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी व बालू, मिट्टी फेंकना शुरू कर दिया। हरलाखी थाना की फायर ब्रिगेड पहुंची। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर सनहा दर्ज कर लिया गया है।दुकानदार के अनुसार, कागजात, टायर, ट्यूब, मोबिल, ब्रेक ऑयल, इनवर्टर, बैटरी, सोलर प्लेट, बाइक और साइकिल पार्ट्स ग्रीस समेत लाखों रुपये के सामान आग में जल गए। इधर, पूर्व विधायक सीताराम यादव ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सीओ से पॉलीथिन, अनाज और अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराने तथा अधीक्षण अभियंता बिजली दरभंगा से बात कर पीड़ितों के घर पर से गुजर रहे 11 हजार केवी बिजली तार बदलने की मांग की। उन्होंने डीएम से बासोपट्टी प्रखंड में दमकल गाड़ी उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।