Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsElectricity Theft Uncovered in Madhwapur Five Consumers Caught Equipment Seized

छापेमारी में बिजली चोरी करते पांच लोग धराये

मधवापुर के बोकहा और डुमरा गांव में छापेमारी के दौरान पांच उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया और उनके सामान जब्त किए गए। बिजली विभाग को 1.86 लाख रुपये का नुकसान हुआ। सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 24 Aug 2024 12:15 AM
share Share
Follow Us on

मधवापुर, निज प्रतिनिधि। बोकहा और डुमरा गांव में छापेमारी के दौरान बिजली चोरी करते पांच उपभोक्ताओं के सामान जब्त किया गया। बिजली की चोरी से 1.86 लाख के नुकसान होने की बाद विभाग कह रहा है। छापेमारी और जब्ती की कार्रवाई मधवापुर जेई सुनील कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने की। उन्होंने बताया कि स्मार्टमीटर लगाने का विरोध करने वालों के घर में छापेमारी करने से बिजली चोरी के मामले सामने आये हैं। सभी संबंधित के खिलाफ साहरघाट थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। जेई ने कहा कि एक मुकेश कुमार यादव को छोड़ कर शेष चार उपभोक्ताओं के यहां बिजली का बिल बकाया है। वह राशि जमा नहीं करने पर उनकी लाइन विभाग ने पहले ही काट दी थी। इसके बावजूद वे चोरी छुपे बिजली जला रहे थे। बोकहा के मुकेश कुमार यादव ने आठ हजार 952 रुपये व आश नारायण यादव ने 99408 नुकसान पहुंचाया है। डुमरा के टुनी मुखिया पर नौ हजार 874 रुपये, चलित्तर मुखिया पर दो हजार आठ सौ 74 रुपये और रामजी मुखिया के पर 64 हजार 947 रुपये की क्षति पहुंचान्े का आरोप है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जेई की शिकायत पर सभी एफआईआर की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें