Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsE-Rickshaw Accident Claims Life of 56-Year-Old Man in Basopatti

बासोपट्टी के छतौनी में ई-रिक्शा की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, केस

बासोपट्टी में एक 56 वर्षीय जिबछ सिंह को ई-रिक्शा की ठोकर से गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और शव का पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 30 Sep 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on

बासोपट्टी, निसं। थाना के छतौनी पूर्वारी चौक स्थित एन एच 227 पर ई रिक्शा की ठोकर से 56 वर्षीय वृद्ध गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान हरलाखी थाना के सिसौनी गांव निवासी जीवछ सिंह बताये गये है। लोगों ने ई रिक्शा चालक पर शराब की नशे में गाड़ी चलाने की आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। उसके बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस जख्मी को बासोपट्टी के निजी अस्पताल पहुंचाया व चालक को हिरासत में लेकर ई रिक्शा को जब्त कर लिया। जख्मी वृद्ध को दरभंगा रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बासोपट्टी अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि 112 के पदाधिकारी उमेश सिंह के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार ई रिक्शा चालक हरलाखी थाना के मांगपट्टी गांव के नंद किशोर यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

रजिस्ट्री कराकर लौट रहा था अधेड़

हरलाखी। मृतक हरलाखी के सिसौनी निवासी 56 वर्षीय जिबछ सिंह जयनगर से जमीन रजिस्ट्री कराकर अपने घर सिसौनी गांव लौट रहा था। परिजनों के अनुसार शनिवार को अपने कुछ ग्रामीणों के साथ जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए जयनगर गया।

काम होने के बाद चारपहिया वाहन से घर वापस लौट रहा था। जहां रास्ते मे बासोपट्टी थाना क्षेत्र के छतौनी चौक के नजदीक एनएच 227 के किनारे सभी लोग शौच के लिए चारपहिया वाहन से उतरे। उसी समय हरलाखी थाना क्षेत्र के मांगपट्टी निवासी नवलकिशोर यादव अपने अनियंत्रित ई-रिक्सा से अधेड़ को ठोकर मार दिया। जिससे अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लोगों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया। दरभंगा में भी चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया। लेकिन पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद साथ के लोगों ने शव को सीधे घर ले आए। रविवार की सुबह परिजन शव को लेकर बासोपट्टी गए। जहां आवश्यक प्रक्रिया बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें