Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीDeputy Land Collector Reviews Digitalization and Survey Work in Bisfi

आधार सीडिंग के काम में लाएं तेजी

भूमि उप समाहर्ता राजू कुमार ने बिस्फी अंचल कार्यालय में निरीक्षण किया। उन्होंने सादुल्लहपुर और रघौली हल्का के आधार सिडिंग, जमाबंदी डिजिटलाइजेशन, दाखिल खारिज, भू मापी और अभियान बसेरा कार्यों की समीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 20 Aug 2024 10:37 PM
share Share

बिस्फी, निज प्रतिनिधि। भूमि उप समाहर्ता राजू कुमार ने अंचल कार्यालय बिस्फी में सादुल्लहपुर एवं रघौली हल्का के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने आधार सिडिंग, जमाबंदी डिजिटलाइजेशन एलपीसी, दाखिल खारिज, भू मापी, अभियान बसेरा आदि कार्यों की समीक्षा की। अधिकारी के निरीक्षण के दौरान रघौली में जमाबंदी डिजिटलाइजेशन का काम 90 प्रतिशत पूरा पाया गया। वहीं सादुल्लहपुर में 70 प्रतिशत काम पूरा किया गया था। भूमि उपसमाहर्ता ने आधार सिडिंग एवं डिजिटलाइजेशन के शेष बचे काम को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड में 16 अगस्त से जारी विशेष सर्वेक्षण कार्यों के बारे में जानकारी ली और विभिन्न निर्देश दिए। मौके पर अंचलाधिकारी निलेश कुमार, सीआई विजय कुमार, अमित कुमार, बबलू कुमार, विक्रम कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें