फुलपरास में एनएच-27 के किनारे मिला युवक का शव
फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय के पास एनएच-27 के किनारे एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान खुटौना थाना क्षेत्र के नथुनी साफी के पुत्र रिजवान अहमद के रूप में हुई। वह मिजोरम से बस द्वारा घर आ रहा था। पुलिस ने...
फुलपरास। अनुमंडल मुख्यालय के पुरवारी टोल के पास एनएच-27 के किनारे रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों से इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जांच में पता चला कि मृतक खुटौना थाना क्षेत्र के एकहत्था गांव के नथुनी साफी का 40 वर्षीय पुत्र रिजवान अहमद है। वह मिजोरम के आइजोल से किशनगंज के रास्ते बस से फुलपरास आ रहा था। फुलपरास बस पड़ाव से एक किमी पहले उसका शव सड़क किनारे मिला। आशंका है कि कहीं दूसरी जगह हत्या कर शव को एनएच के किनारे फेंक दिया गया है या फिर दुर्घटना में मौत होने की बात कहीं जा रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि घर आने के लिए आइजोल से किशनगंज पहुंचा। वहां से बस पकड़ कर घर आ रहा था। परिजन ने कहा कि युवक के चेहरे पर चोट के निशान है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मौत का कारण पोस्टमार्टम होने के बाद ही बताया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।