भूगोल, विज्ञान व सामान्य ज्ञान के सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझाया

सीएसबीसी द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में ओएमआर आधारित 100 सवाल अभ्यर्थियों से पूछे गये। अभ्यर्थियों को इतिहास, भूगोल, राजनीति, अंग्र्रेजी, विज्ञान व सामान्य ज्ञान की परख की गयी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 7 Aug 2024 11:39 PM
share Share

मधुबनी, निज संवाददाता। सीएसबीसी के द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में ओएमआर आधारित 100 सवाल अभ्यर्थियों से पूछे गये। जिससे अभ्यर्थियों के इतिहास, भूगोल, राजनीति, अंग्र्रेजी, विज्ञान व सामान्य ज्ञान की परख की गयी। शिवगंगा बालिका प्लस टू से परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र सूर्य प्रकाश यादव, मनीष साह, शंकर कुमार ने बताया कि भूगोल, विज्ञान व सामान्य ज्ञान के सवालों ने अभ्यर्थियों को काफी उलझाया है। हर सवाल से अन्य सवाल जुड़ हुए थे। उड़ीसा और बिहार के राज्य के दर्जा, सुप्रीम व उच्च न्यायायल के न्यायाधीश को हटाने के सवाल थे। गणित से पांच और अंग्रेजी से सात सवाल पूछे गये थे। हर्षचरित्र के लेखक, राष्ट्रपति से संबंधित सवाल, जननायक के नाम से जाने वाले के संबंध में सवाल पूछा गया था। वाटसन प्लस टू स्कूल से बाहर निकली अभ्यर्थी कंचन कुमारी, संजना कुमारी, मनीषा और निभा ने बताया कि मैट्रिक तक से मूल पाठ्य पुस्तक पर आधारित ही 90 फीसदी सवाल थे। पासपोर्ट या नोट्स से तैयारी करने वालों के लिए यह परीक्षा काफी कठिन रहा है। दो घंटे की हुई परीक्षा में सभी सवाल एक नंबर के थे। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें