स्कूल के रसोईघर से रसोईया का शव बरामद
बाबूबरही के हनुमाननगर गांव के स्कूल के रसोईघर में रसोईया मलभोगिया देवी का शव मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। सल्फास का डब्बा भी मिला। पुलिस ने छानबीन शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।...
बाबूबरही, निज संवाददाता। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव स्थित नया प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर में रसोईया का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही सुरेश दास की पत्नी मलभोगिया देवी 50 वर्ष के रूप में हुई है। वह चार बेटे एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गई है। दो बेटे और एक बेटी विवाहित है। विवाहित बेटा बेटी बाल बच्चेदार हैं। पति के साथ वह स्कूल में काम करती आ रही थी। पति सुरेश स्कूल में सफाई का काम करते हैं। इंस्पेक्टर बतौर थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सुबह करीब नौ बजे उसे घटना की सूचना हुई। स्कूल के रसोईघर में रसोईया के शव होने और उस शव के इर्द-गिर्द सल्फास का डब्बा होने की सूचना मिली। एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन की। शव के इर्द-गिर्द सल्फास के डब्बा को जप्त किया। शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया। मृत के आश्रित और ग्रामीणों ने बताया कि समूह से ऋण के पैसे को लेकर परिवार में वाद विवाद चल रहा था। यूडी केस दर्ज की गई है। चलंत एफएसएल टीम की प्रियंका, पीएसआई नेहा कुमारी, एसआई आर के सिंह, गणेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।