भारत-नेपाल रेलखंड पर आरओबी निर्माण में आयी तेजी
जयनगर-जनकपुर रेल खंड पर अकोन्हा में 65 करोड़ की लागत से 1.5 किमी लंबा रोड ओवर ब्रिज तेजी से बन रहा है। निर्माण कार्य 2025 तक पूरा होगा। इससे जयनगर बाजार पर ट्रैफिक लोड कम होगा और सभी वाहन नया ओवर...
जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर-जनकपुर रेल खंड पर अकोन्हा में निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज के काम में तेजी आयी है। एनएच 227 पर 65 करोड़ की लागत से 1.5 किमी लम्बा आरओबी का निर्माण एनएच प्रमंडल जयनगर संवेदक एजेंसी से करा रहा है। पर्यवेक्षण पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय के जिम्मे है। निर्माणाधीन आरओबी की चौड़ाई 14 मीटर है। इस पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही होगी। प्रोजेक्ट इंचार्ज ज्योति कुमार ने बताया कि आरओबी के दोनों तरफ 5.5 मीटर चौड़ी दोनों सर्विस सड़कों का पीसीसी निर्माण करा लिया गया है। चौथा निर्माणाधीन है। सर्विस रोड के रिटेनिंग वाल का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। बॉक्स कल्वर्ट बन गया है व ड्रेनेज का काम लगभग 60 प्रतिशत हो चुका है। ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा करने का समय अगले वर्ष 2025 तक है। जयनगर से भाया जनकपुर नेपाल के बिजलपुरा तक चलने वाली भारत नेपाल मैत्री रेल सेवा का रेलखंड इसी स्थान पर अकोन्हा में एनएच 227 से गुजरती है। रोड ओवर ब्रिज बन जाने से जयनगर बाजार पर ट्रैफिक लोड कम हो जाएगा। सभी वाहन अब जयनगर शहरी क्षेत्र के उत्तर इसी आरओबी से गुजरेंगे। वाटरवेज चौक से जयनगर बाजार में प्रवेश करेंगे। पूर्वी चंपारण के चकिया से भाया सीतामढ़ी व जयनगर होते हुए एनएच 57 में फुलपरास के नरहिया में यह सड़क कनेक्ट होती है। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में यह आरओबी काफी महत्वपूर्ण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।