छह माह बाद भी स्वास्थ्य सुविधा नहीं
रहिका में 25 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा सामुदायिक अस्पताल का उद्घाटन किया गया था, लेकिन छह महीने बाद भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी कमी के...
रहिका, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के समीप विगत छह माह पूर्व 25 फरवरी को प्रधानमंत्री ने विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सामुदायिक अस्पताल रहिका का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया था। लेकिन उद्घाटन समारोह के छह माह बीत जाने के बाद भी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद है। उदघाटन समारोह में लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को पूछा था कि आधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक अस्पताल में इलाज कराने की सुविधा कब उपलब्ध हो सकेगी। पदाधिकारियों ने लोगों को बताया कि कुछ तकनीकी कमी एवं संवेदक द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग को सामुदायिक अस्पताल पूर्णत: निर्माण कार्य कर सुपुर्द नही किया जा सका है। उद्घाटन के समय यह चर्चा जोरों पर चल रहा था कि कुछ ही दिनों में सामुदायिक अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होने लगेगी। चुनाव का समय था तो बताया गया कि सरकार रहिका प्रखंड क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं का सपना अब साकार हो सकेगा। लेकिन चार माह के बाद भी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर खुलने की कवायद मंद पड़ गया है। इधर, सामुदायिक अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल नही होने के संबंध में डा.शंकर कुमार ने बताया कि दिव्यांगों के लिए रैम्प सीढ़ी का निर्माण नही हो सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।