चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी
घोघरडीहा में प्रखंड प्रशासन ने पंचायत स्तर पर चौपाल लगाया, जहां केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास और वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं...
घोघरडीहा। निज संवाददाता प्रखंड प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मंगलवार को प्रखंड के परसा उतरी पंचायत में चौपाल लगाया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार धीरज कर रहे थे। बीडीओ नेबताया की चौपाल में जनकल्याण कारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, वृद्धा पेंशन की जानकारी दी जा रही है। यहां तक कि सर्वजन पेंशन योजना के तहत ऑन द स्पॉट पेंशन की स्वीकृति दिया जा रहा है। बीडीओ ने बताया कि यह चौपाल लगातार चलता रहेगा। चौपाल में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अधूरे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास को जल्द पूरा करने की अपील लाभुकों से किया। जबकि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील किया। उन्होंने किसी बिचौलियों व दलाल के चक्कर मे न पड़ने की बात कही। कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधा प्रखंड कार्यालय से संपर्क करने की बात कही। बैठक में प्रखंड स्वच्छता प्रभारी राजीव रंजन, पंचायत के मुखिया लाल परी देवी, मुखिया प्रतिनिधि शिव नारायण साह सहित गांव के गण्यमान्य व्यक्ति शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।