Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीChaos at Janmashtami Fair in Jhanjharpur as Youth Brandishes Pistol Arrest Made

जन्माष्टमी मेला में पिस्टल लहराते युवक गिरफ्तार

झंझारपुर के नवानी गांव में जन्माष्टमी मेला के दौरान एक युवक ने पिस्टल लहराकर हंगामा कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। पूजा कमेटी के लोगों ने युवक को पिस्टल के साथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। युवक की पहचान देव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 27 Aug 2024 05:53 PM
share Share

झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर के अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के नवानी गांव में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित मेला में उस वक्त भगदड़ मच गई जब अपने कुछ साथी के साथ आए एक युवक ने पिस्टल लहराकर हंगामा कर दिया। मेला स्थल पर मौजूद पूजा कमेटी के लोग उस युवक को पिस्टल के साथ धर दबोचा। लेकिन उसके अन्य साथी वहां से भाग निकले। बाद में इसकी सूचना पूजा कमिटी ने स्थानीय थाना को दी और थानाध्यक्ष बलवंत कुमार पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मेला स्थल पर पंहुचे। पूजा कमिटी के लोगों ने पकड़े गए युवक को पिस्टल के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान लखनौर थाना क्षेत्र के सोनरे गांव के ठकाय यादव के 20 वर्षीय पुत्र देव नाथ यादव के रूप में हुई है। उसने पूछताछ में मेला में आए अपने पांच छह साथियों के बारे में भी जानकारी दी है। जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पिस्टल खाली थी और कोई कारतूस उसके पास से नहीं मिला है। पिस्टल 7.5 एमएम का लोकल निर्मित लग रहा है। इस बावत आर्म्स एक्ट की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें