Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीBus Stranded on Tisiyaahi Khnua Toll Bridge Diversion Causes Panic Among Passengers

डायवर्सन पर फंसी बस, अफरातफरी

बेनीपट्टी में हरलाखी मुख्य पथ पर तिसियाही खनुआ टोल पुल के डायवर्सन पर यात्रियों से भरी बस फंस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। लोग सामान लेकर बस से उतरने लगे। चालक के समझाने पर स्थिति सामान्य हुई। पुल पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 11 Sep 2024 07:14 PM
share Share

बेनीपट्टी। बेनीपट्टी हरलाखी मुख्य पथ के तिसियाही खनुआ टोल पुल के डायवर्सन पर बुधवार की दोपहर यात्रियों से भरा बस के फंस जाने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना की आशंका से लोग अपने सामानों के साथ बस से नीचे उतरने लगे। लगभग दस मिनट तक यात्री इधर-उधर भागते रहे। बाद में चालक के समझाने पर लोग शांत हुए। करीब आधे घंटे बाद ट्रैक्टर के सहयोग से बस को सड़क पर लाया गया। खनुआ टोल का पुल पिछले दो महीने से क्षतिग्रस्त होने पर पथ निर्माण विभाग ने पुल पर बैरिकेड़िग कर सभी तरह के वाहनों के परचिालन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

वाहनो के रूट परिवर्तन के लिए बेनीपट्टी के लोहिया चौक एवं उमगांव चौक पर बोर्ड भी लगा दिया गया है। पुल के बगल से अस्थायी डायवर्सन बनाया गया है ताकि जरूरत की हल्की वाहनो का आवागमन जारी रह सके। बावजूद भारी वाहने विभाग के निर्देश की अनदेखी कर डायवर्सन से पार उतर रहे हैं, जो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें