प्राचार्य ने संभाला कॉलेज का काम
मधुबनी के आरएनजे इंटर कॉलेज रामपुर में बीएसईबी पटना के हस्तक्षेप के बाद प्राचार्य सह सचिव प्रो. अमरेश कुमार श्रीवास्तव ने पदभार संभाला। शासी निकाय के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता द्वारा आठ सदस्यीय...
मधुबनी। अनियमितता का विरोध आखिरकार फलीभूत हुआ है। बीएसईबी पटना के हस्तक्षेप के बाद आरएनजे इंटर कॉलेज रामपुर में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा की निगरानी में प्रो. अमरेश कुमार श्रीवास्तव ने प्राचार्य सह सचिव का पदभार संभाल लिया है। शासी निकाय के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता के द्वारा समर्पित आठ सदस्यीय समिति का अनुमोदन विभाग ने प्रदान कर दिया है। जिसके आलोक में इन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया है। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुंदन कुमार ने बताया कि तदर्थ समिति गठित कर विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है और इसकी रिपोर्ट विभाग को भेज दिया गया है। इनके द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी करने को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है। शैक्षणिक व्यवस्था बहाल करने को लेकर जरूरी निर्देश दिया गया है। समिति के प्रो मजहरुल हक, सोनेलाल पासवान अनुसूचित जाति सदस्य, सुमित्रा देवी अभिभावक, महेश मिश्र शिक्षकेत्तर प्रतिनिधि और कैलाश साह अभिभावक की उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रक्रियाएं पूरी की गयी। प्राचार्य प्रो. अमरेश श्रीवास्तव ने बताया कि तत्कालीन डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने पीजीआरओ बेनीपट्टी के द्वारा इसकी जांच शुरू करवाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।