बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज
हरलाखी गांव के बैकुण्ठ बिहारी राय ने बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। मंदिर में पूजा के दौरान बाइक गायब हो गई। पुलिस ने छापेमारी शुरू की। मधवापुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर आरोपी राजा कुमार महतो को...
हरलाखी। कलना मंदिर प्रांगण से बाइक चोरी के मामले में हरलाखी गांव निवासी पीड़ित बाइक स्वामी बैकुण्ठ बिहारी राय ने हरलाखी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित मंदिर के उत्तर गेट पर बाइक लगाकर पूजा करने गया। वापस आने पर देखा बाइक गायब हो गया। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सहनी ने बताया बाइक बरामदगी के लिए छापेमारी चल रही है। चोरी की बाइक के साथ आरोपी धराया
मधवापुर। चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को बिहारी गांव से गिरफ्तार किया गया। इस मामले से संबंधित बाइक की बरामदगी हो गयी। गिरफ्तारी और बरामदगी की कार्रवाई मधवापुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर की। पकड़े गए आरोपी का नाम राजा कुमार महतो है। वह उसी गांव के सत्यनारायण महतो का बेटा है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।