Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीBihar Government Approves Construction of Public Toilets in Benipatti

शौचालय निर्माण के लिए 8 लाख रुपये का मिला आवंटन

बेनीपट्टी के आरईओ कार्यालय परिसर में सार्वजनिक शौचालय निर्माण की वर्षों से मांग की जा रही थी। प्रशासन ने 8 लाख 2 हजार रुपये आवंटित कर शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी है। यह निर्णय विभागीय शिकायतों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 15 Oct 2024 10:00 PM
share Share

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी आरईओ कार्यालय परिसर में सार्वजनिक शौचालय निर्माण की वर्षों से की जा रही मांग पर विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति देने के साथ ही रूपये का आवंटन कर दिया है। ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार ग्रामीण पथ विकास अभिकरण,पटना ब्राडा के प्रशासनिक पदाधिकारी संजीव कुमार ने इस संबन्ध में कार्यपालक अभियंता,बेनीपट्टी ग्रामीण कार्य विभाग को पत्र जारी कर बेनीपट्टी स्थित प्रमंडलीय कार्यालय परिसर में शौचालय निर्माण का निर्देश दिया है। इसके लिए 8 लाख 2 हजार रुपये आवंटित किया गया है। कहा गया है कि एमएमजीएसवाई योजना मद से महिला एवं पुरुष शौचालय का निर्माण कराया जाए। कार्यालय परिसर में शौचालय नहीं रहने से कर्मियों सहित आनेवाले आगंतुकों को हो रही परेशानी को देखते हुए अरेर थाना के नागदह गांव के एवं एंटी करप्शन कौंसिल ऑफ इंडिया (एसीसीआई) के जिलाध्यक्ष जटाशंकर झा सहित अन्य ने बिहार लोक शिकायत निवारण कानून के तहत विभाग से लेकर पीएमओ कार्यालय तक 18 से अधिक शिकायत दर्ज कराई। सरकारी पोर्टल के विभिन्न स्तरों पर किये गये शिकायत एवं विभागीय मंत्री से वार्ता के बाद मिले निर्देश पर शौचालय निर्माण की स्वीकृति एवं आवंटन प्राप्त हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें