दो सड़कों के निर्माण कार्य के लिए मिली स्वीकृति
बिस्फी विधान सभा अन्तर्गत दो सड़कों को बनाने की स्वीकृति मिल गयी है। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 3.04 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक सड़क एसएच 75 पेट्रोल पंप से दुर्गा मंदिर तक और दूसरी सतलखा से...
बिस्फी। बिस्फी विधान सभा अन्तर्गत दो सड़कों को बनाने की स्वीकृति मिल गयी है। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अन्तर्गत सड़क बनायी जायगी। इस पर तीन करोड़, चार लाख रूपये ख़र्च होंगे। एक सड़क एसएच 75 पेट्रोल पंप के निकट से बांसवाड़ी होते हुए चहुटा दुर्गा मंदिर तक बनेगी। 2.2 किमी लंबी सड़क बनाने पर 1 करोड़ 11 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। इस सड़क का दूसरी बार टेंडर किया गया है। दूसरी सड़क सतलखा (बिस्फी रोड) से रघेपुरा तक बनेगी। 4.8 किमी लंबी इस सड़क पर 1 करोड़ 93 लाख रूपये की राशि खर्च होगी। दोनों सड़क का निर्माण बिस्फी के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल के अनुशंसा पर की गयी है। सतलखा -रघेपुरा सड़क काफी जर्जर थी। सड़क निर्माण की मांग स्थानीय लोगों द्वारा काफी समय से की जा रही थी। एसएच- 75 से बासबाडी होकर दुर्गामंदिर चहुटा तक जाने वाली सड़क भी काफी खराब स्थिति में थी। सड़क बनाने की स्वीकृति मिलने से चहुटा, अहियारी, सादुल्लहपुर के ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है। बिस्फी मंडल भाजपा अध्यक्ष रामसकल यादव ने बताया कि विधानसभा की 16 और सड़क की मरम्मत और निर्माण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग पटना को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। साथ ही रथोस, सिबौल, कमलाबाडी, रघौली, सहित आठ स्थानों पर पुल निर्माण के लिए विभाग को लिखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।