हाट की सफाई कराने की मांग
बिस्फी हाट में गंदगी को लेकर पूजा कमेटी के सदस्यों में नाराजगी है। हाट 40 सालों से दुर्गापूजा के लिए आयोजित होता है, लेकिन सफाई नहीं हो रही। जिला परिषद पर अवैध वसूली और कचरे की सफाई न कराने का आरोप...
बिस्फी, निज प्रतिनिधि। विद्यापति चौक स्थित बिस्फी हाट में पसरी गंदगी को लेकर पूजा कमेटी के सदस्यों में काफी आक्रोश है। हाट का संचालन जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 द्वारा किया जाता है। हाट से सटे पूरब दिशा में लगभग 40 सालों से दुर्गापूजा का आयोजन होता आ रहा है। पूजा के दौरान धार्मिक कार्यक्रम एवं जागरण भी होता है। कमेटी के सदस्यों का आरोप है कि मंदिर परिसर से सटे हाट दो से तीन फीट गहरा है। हाट लगने के कारण काफी गंदगी जमा हो जाती है। इसकी सफाई नहीं की जाती है। आवेदन में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के द्वारा अवैध रूप से हाट वसूली करवाने, आवेदन देने के बाद भी हाट में कचरे की सफाई नहीं कराने की शिकायत की गयी है। इससे संबंधित ज्ञापन बीडीओ बसंत कुमार को भी सौंपा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।