Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनी19-Year-Old Krishna Kumar Shot Dead in Patna City Investigation Underway

बेनीपट्टी के युवक की पटना में हत्या

बेनीपट्टी के अकौर गांव के 19 वर्षीय कृष्ण कुमार चौधरी को पटना सिटी में अपराधियों ने गोली मार दी। इलाज के लिए जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना 10 अक्टूबर को हुई, जब वह कपड़े की दुकान से लौट रहा था। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 14 Oct 2024 12:30 AM
share Share

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अकौर गांव वार्ड 9 के कैलाश चौधरी के एकलौते पुत्र 19 वर्षीय कृष्ण कुमार चौधरी को पटना सिटी में अपराधियों ने गोली मार दी। इलाज के लिए अस्पताल जाते रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना 10 अक्टूबर शाम करीब सवा चार बजे की है। पटना सिटी के मरसनामी थाना क्षेत्र की एक कपड़े की दुकान से खरीदारी कर लौटते समय अपराधियों ने गोली मार दी। तीन अपराधी गोली मारने के बाद बाइक से फरार हो गये। इस संबन्ध में मरसरामी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। वहां के थानाध्यक्ष ने बताया कि दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। कैलाश चौधरी पटना में ही एक लोटे की फैक्ट्री में काम करता है तथा पत्नी अर्चना देवी व छोटी पुत्री प्रीति कुमारी संग किराये के मकान में रहते हैं। मृतक भाई में अकेला था तथा पटना से मैट्रिक करने के बाद पिता के काम में ही हाथ बंटाता था। मृतक का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया है। दादा जगदीश चौधरी ने उसे मुखाग्नि दी। पिता ने बताया कि कृष्ण की किसी से दुश्मनी नहीं थी। वह सुलझा लड़का था। इधर, घटना को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सितेश कुमार पासवान ने मृतक के परिजनों की नौकरी एवं 50 लाख रूपये आर्थिक सहयोग देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें