Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराWorkshop on Student Credit Card Scheme Launched at Rasalpur Polytechnic College

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर हुआ कार्यशाला

रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 12 Sep 2024 02:13 AM
share Share

चौसा, निज संवाददाता। रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीआरसीसी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सनावर आलम ने की। कार्यक्रम में प्राचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत छात्र छात्राओं को विकसित करने के लिए संचालित स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सराहनीय कदम है। उन्होंने कालेज के छात्र-छात्राओं को इस योजना के तहत लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया। डीआरसीसी के मो. जफर इकबाल, रवि कुमार और रवि रंजन ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन यशोदा पंडित ने किया। मौके पर प्रो. सुरेंद्र प्रसाद, बिंदेश्वर पंडित, विकास कुमार, नवनीत कुमार, श्याम कुमार सफी, मनीष कुमार दास, प्रियंका कुमारी, जयचंद्र कुमार, अमित कुमार गुप्ता, नेहा प्रिया, रीमा कुमारी, रुचि कुमारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें