Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsTragic Attempt Girl s Suicide Bid Over Failed Special Exam in Singheshwar School

दो छात्राओं ने की आत्महत्या की कोशिश

सिंहेश्वर के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में एक छात्रा ने विशेष परीक्षा में फेल होने पर आत्महत्या की कोशिश की। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 15 Oct 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। जिले के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सिंहेश्वर में सोमवार को विशेष परीक्षा में फेल होने की बात से आहत हो कर छात्रा ने बदन पर पैट्रोल छिड़क आत्महत्या करने की कोशिश की। छात्रा की हालत बिगड़ने पर पुलिस उसे लेकर सिंहेश्वर सीएचसी पहुंची। वहां उसका इलाज चल रहा है। डाक्टरों ने छात्रा की हालत खतरे से बाहर बतायी है। मामला मैट्रिक के विशेष परीक्षा से जुड़ा हुआ है। जनवरी माह में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सिंहेश्वर के 121 छात्राओं का समय पर फार्म नहीं भराने से उन्हें पुन: विशेष परीक्षा में शामिल होना पड़ा था। स्कूल का दावा है कि विशेष परीक्षा में शामिल सभी छात्रा पासआउट हैं। जबकि बुढ़ाबे की नेहा कुमारी एवं रेशमी कुमारी व सिंहेश्वर की पूजा कुमारी दुर्गा चौक कम्प्यूटर क्लास में नामांकन के लिए गई तो उनसे सारा कागजात मांगा गया। इसमें केवल नेहा का केवाईसी होने की बात कही गई। रेशमी को बताया गया कि उसका केवाईसी नहीं हो सकता है। विशेष परीक्षा में फेल है। इस पर रेशमी अपने दोस्त पूजा के साथ स्कूल पहुंची। उन्होंने प्रचार्य से सवाल किया कि उन्हें कम्प्यूटर कोर्स करना है। लेकिन एडमिशन नही हो रहा है।

इसके लिए जब हम कम्प्यूटर सेंटर गए वहां हमें फेल बताया गया है। आपलोग क्यों मेरी जिंदगी को बरबाद कर रहे हैं। इसके बाद दोनों छात्रा में स्कूल के छत पर चढ़ कर छलांग लगाने की कोशिश की। लेकिम वहां छात्राओं ने उसे पकड़ कर नीचे कर लिया। पुन: आत्महत्या करने की धमकी देने प्राचार्य की ऑफिस गई। प्राचार्य ने जब इनकी बातों को अनसुना कर दिया तो शरीर पर पेट्रोल छिड़क के आत्महत्या की कोशिश की।

बताया जाता है कि बालिका उच्च विद्यालय में नामांकित 424 छात्रा में केवल 301 छात्रा 15 फरवरी से आयोजित मेट्रिक की परीक्षा में शामिल हो सकी थी। जबकि 121 छात्राओं का विशेष एग्जाम अप्रैल में हुआ था। इस कारण से स्कूल के खिलाफ जनवरी महीने में छात्राएं सड़क पर उतर कर एन एच जाम कर दिया था। विद्यालय की लापरवाही से बच्चे परीक्षा से वंचित रह गए। जिसके कारण 121 बच्चे का भविष्य अधर में लटक गया। विशेष परीक्षा में शामिल छात्रों का डेटा अब तक सरकार के शिक्षा विभाग ने वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है। इस वजह से विशेष परिक्षा में शामिल छात्र छात्रो का केवाईसी नही हो रहा है। इस बात को कम्प्यूटर सेंटर में सही तरीके से छात्रों को नहीं बताया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें