Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराTeachers Protest at BNMU and Colleges Over Various Demands

बीएनएमयू मुख्यालय सहित विभिन्न कॉलेजों में शिक्षकों का धरना

बीएनएमयू और विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। उन्होंने वेतन, पेंशन, महंगाई भत्ता, ग्रेच्युटी, और प्रोन्नति के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कुलपति और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 1 Sep 2024 02:08 AM
share Share

मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू के पीजी विभाग सहित सभी अग्र कॉलेज के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय मुख्यालय में धरना देकर कुलपति को मांग पत्र सौंपा। जबकि विभिन्न कॉलेजों में शिक्षकों ने धरना देकर प्रधानाचार्य को मांग पत्र सौंपा। शिक्षकों के कहना था कि

फुटाब एवं फुस्टाब के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताया गया। महाविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डा अशोक कुमार और बीएन मुस्ता के महासचिव डॉ नरेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए मनमाना और एकतरफा निर्णयों से विश्वविद्यालय की स्वायतता पर हमला किया जा रह है। इसे बंद किया जाए। वेतन, पेंशन भुगतान में लगातार नई शर्तों के जरिए टाल मटोल की नीति को बंद करने, विश्वविद्यालय कर्मियों के वेतन पेंशन, वर्धित महंगाई भत्ता, ग्रेच्युटी, एरियर के भुगतान में विलंब को दूर करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि संघ संगठन की गतिविधियों के विरुद्ध जारी अवैधानिक आदेश को वापस लेने, वर्ष 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों को नियमानुसार पीएचडी की वेतन वृद्धि लिए विश्वविद्यालय को पत्र जी करने की मांग की गई। साथ ही शिक्षकों की प्रोन्नति के लंबित मामले का शीघ्र निदान करने, चाइल्ड केयर लीव लागू करने में सभी विश्वविद्यालय में एकरूपता लाने, एनपीएस की जगह ओ पी एस लागू करने की मांग की गई। धरना में शिक्षकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारे बाजी की। धरना में सेवानिवृत शिक्षक संघ ने भी सहभागिता निभाई। धरना के बाद एक शिष्टमंडल

ने कुलपति डॉ बीएस झा को मांग पत्र सौंपा। मौके पर डॉ नरेश कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ परमानंद यादव, डॉ रामचंद्र प्रसाद मंडल, डॉ अशोक कुमार यादव, डॉ अशोक कुमार, डा डीएन साह, हीरा प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

टीपी, पीएस और बीएनएमबी कॉलेज में शिक्षकों ने दिया धरना: अपनी मांगों को लेकर टीपी कॉलेज, पीएस कॉलेज और बीएमएमवी कॉलेज में शिक्षाओं ने धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शिक्षकों का कहना था कि सरकार की मनमानी नीति शिक्षकों को आहत कर रही है। उन्होंने संबंधित प्रधानाचार्य को मांग पत्र सौंपा। टीपी कॉलेज में डा मिथिलेश कुमार अरिमारदन, डॉ सुधांशु शेखर, डॉ. रतनदीप, डॉ. वीणा कुमारी, डॉ. मनोज कुमार यादव, ले. गुड्डु कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ. रोहिणी, डॉ. कुमार सौरभ, संजीव कुमार सुमन आदि उपस्थित थे। शिक्जषाकोन ने प्रधानाचार्य डॉ कैलाश प्रसाद यादव को मांग पत्र सौंपा। बीएनएमवी कॉलेज में डॉ शेफलिका शेखर, डॉ के कुमार, डॉ प्रभाकर, डॉ शंभू राय, डॉ निजामुद्दीन अहमद, डॉ सत्येंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे। उन्होंने प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार को मांग पत्र सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें