Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsSchool Break-In 50 000 Worth of Goods Stolen in Singheshwar

ताला तोड़ कर स्कूल में चोरी, तीन के खिलाफ नामजद केस

सिंहेश्वर के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सबैला में चोरी की घटना हुई है। प्रधानाध्यापक शिव कुमार ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर लगभग 50 हजार रुपये के सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 20 Oct 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on

सिंहेश्वर, निज संवाददाता । थाना क्षेत्र उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सबैला में ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। स्कूल के प्रधानाध्यापक शिव कुमार ने तीन युवकों को नामजद आरोपी बनाते हुए थाना में केस दर्ज कराया है। आवेदन में बताया गया है कि स्कूल का ताला तोड़ कर करीब 50 हजार रुपये के सामानों की चोरी की गयी है। चोरी की सूचना पर जब वे पहुंचे तो बताया गया कि सीआरसी का ताला तोड़ कर ठेला पर ग्रिल के अलावे चार पंखा भी खोल कर ले गया है। इससे पहले भी स्कूल का ताला तोड़ कर चोरी हो चुकी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कूल में चोरी का केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें