Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराSawan Month Expenses Exceed 1 5 Crore at Singheshwar Temple

सावन में न्यास समिति ने कराया डेढ़ करोड़ से अधिक का खर्च

सिंहेश्वर में सावन महीने में न्यास समिति ने 1.5 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। इसमें जलाभिषेक, एसी, फैन, अग्निशामक यंत्र और अन्य सुविधाओं पर खर्च शामिल है। समिति ने विभिन्न सामानों पर विस्तृत खर्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 28 Sep 2024 01:45 AM
share Share

सिंहेश्वर। सावन महीने में न्यास समिति ने डेढ़ करोड़ से अधिक का खर्च कराया है। इसमें बाबा गर्भ गृह के दोनों तरफ जलाभिषेक के लिए एक लाख 70 हजार का अर्घा, दो लाख 61 हजार रुपये का तीन एसी, सीलिंग फेन 26 पीस 64 हजार 999 रुपया का, सीलिंग फैन ×फॉर स्टार चार पीस 9 हजार 999 रुपये का, वाल फेन 12 पीस 50 हजार 199 रुपये का, अग्निशमन यंत्र 6 पीस 31 हजार 999 रुपये का, फ्रेम के साथ फ्लैक्स होल्डिंग 109 पीस 2 लाख 18 हजार 484 रुपया खर्च किया गया है। जबकि फ्लैक्स होल्डिंग 52 पीस 77 हजार पांच सौ 87 रुपये , वाटर मशीन एक 4 लाख तीस हजार रुपया, सोफा एक पीस 18 हजार 999 रुपया , कुर्सी एक पीस 15 हजार रुपये , ऑफिस टेबुल एक पीस दस हजार , कुर्सी तीन पीस दस हजार दो सौ रुपये खर्च के नाम पर दिखाया गया है। सेंटर टेबुल एक पीस 8500 रुपये, वाटर चीलर एक पीस एक लाख 66 हजार रुपये, वाटर टैंक तीस हजार 290 रुपये, वाटर टैंक 32 हजार रुपये , प्लांट पाइप सेट एक लाख 58 हजार रुपये, रस्सी 160 मीटर 22 हजार 656 रुपये का लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें