Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsRobbers Steal 10 Lakh from Three Houses in Singheshwar

ज्वेलरी सहित तीन घरों से लाखों की हुई चोरी

सिंहेश्वर के वार्ड दो में बदमाशों ने एक रात में तीन घरों में चोरी की। चोरों ने राघवेंद्र झा, मुकुंद झा और देव शंकर झा के घरों से करीब 10 लाख रुपये का सामान, जिसमें नगदी और ज्वेलरी शामिल हैं, चुरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 21 Oct 2024 12:41 AM
share Share
Follow Us on

सिंहेश्वर, निज संवाददाता । नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड दो के ब्राह्मण टोला में बदमाशों ने एक ही रात तीन घरों चोरी की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने घरों का ताला तोड़ कर नगदी, ज्वेलरी सहित करीब 10 लाख रुपये का सामान बदमाश चोरी कर ले गए। बताया गया कि शनिवार की रात वार्ड दो स्थित रिटायर इंजीनियर राघवेंद्र झा के बंद घर को बदमाशों ने निशाना बनाया। घर का ताला तोड़ कर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। परिवार के लोग इलाज के सिलसिल में पटना में हैं। प्रिंसपल कौशलेंद्र झा के पुत्र मुकुंद झा के कमरे का ताला तोड़ कर बदमाशों ने उसके आलमीरा से 36 हजार रुपये के अलावा पांच लाख रुपये का जेवरात चोरी कर ले गया। दरभंगा विश्वविद्यालय में कार्यरत मुकुंद झा की धर्मपत्नी चंचल झा शिक्षिका हैं। संयोगवश मुकुंद की मां और पत्नी शनिवार की शाम घर से उज्जैन के लिए शनिवार की शाम को निकली थी। घर में चोरी की सूचना मिलने के बाद वे लोग वापस घर लौट गयी। रिटायर शिक्षक देव शंकर झा के घर में बदमाशों ने भीषण चोरी की। रिटायर शिक्षक देवशंकर झा की पत्नी और उसकी पुत्रवधु के जेवर पर भी बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। बताया गया कि उनके घर से नगद एवं जेवर के अलावे 3 लाख रुपये मूल्य का सामान चोरों ने उठा लिया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें