Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराPolice Arrest Two Criminals with Weapons and Ammunition in Singheshwar

हथियार व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

सिंहेश्वर में पुलिस ने छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक कट्टा, दो कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किए। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 8 Oct 2024 12:45 AM
share Share

सिंहेश्वर। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के बुढ़ावे के निकट पुलिस ने छापेमारी कर हथियार व कारतूस बरामद करने के साथ ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक बाइक और दो मोबाइल भी जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एसआई केडी यादव को सूचना मिली की सिंहेश्वर- पीपरा रोड पर बाइक सवार बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना मिलते ही बेहरी के समीप वाहन चेंकिग शुरू की गयी। पुलिस को देखते ही बाइक सवार दो दो बदमाश भागने लगे। पुलिस टीम ने खदेड़ कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बदमाशों के पास एक कट्टा, दो कारतूस, एक बाइक और दो मोबाईल बरामद हुआ। आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सुशील कुमार बैहरी वार्ड 11 और आशीष कुमार बलुआ वार्ड नौ थाना शंकरपर के रूप में की गई। छापेमारी में एसआई देवेन्द्र ठाकुर, एसआई राम दयाल सिंह, अनिल कुमार यादव, सुभाष कुमार शामिल रहे।

प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों से निबटने के लिए सिंहेश्वर पुलिस विशेष प्लान के तहत कार्य कर रही है। इसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है। यहां आमलोगों की सुरक्षा में पदधिकारियो को तैनात किया गया है। पुलिस श्वान दस्ते के सहयोग से समय समय सघन तलाशी अभियान चला रही है। गम्हरिया रोड, पीपरा रोड और मेडिकल कालेज तक विशेष गश्ती दल को लगाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए भी पुलिस टीम तैनात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें