Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPolice Arrest Notorious Criminal Jyotish Singh with 50 000 Reward in Khapur Village
खापुर का 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने खापुर गांव के 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश ज्योतिष सिंह को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि उसे एसटीएफ की मदद से खापुर चौक से पकड़ा गया। ज्योतिष पर हत्या और लूट के कई...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 15 April 2025 01:41 AM

आलमनगर एक संवाददाता पुलिस ने खापुर गांव के 50 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि खापुर वार्ड 11 के बेचन सिंह का पुत्र ज्योतिष सिंह को एसटीएफ की मदद से रविवार को खापुर चौक से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार इनामी बदमाश ज्योतिष पर विभिन्न जिले के अलग- अलग थानों में हत्या, लूट सहित कई मामले में केस दर्ज है। वह कई मामलों में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से पुलिस प्रयास कर रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।