Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराNew Twist in Murder Case of Married Woman in Singheswar Family Claims Death Due to Illness

विवाहिता की हत्या मामले में परिजनों का यूटर्न, यूडी केस

सिंहेश्वर के भेलवा टोला में एक विवाहिता की हत्या मामले में नया मोड़ आया है। परिजनों ने थाना में यूडी केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया, जिसमें बताया गया कि महिला की मौत बीमारी के कारण हुई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 13 Sep 2024 08:39 PM
share Share

सिंहेश्वर। सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जजहट सबैला पंचायत स्थित वार्ड तीन भेलवा टोला में एक विवाहिता की हत्या मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने यूटर्न लेते हुए थाना में यूडी केस दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया। इसमें कहा गया है कि बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि मृतिका के परिजनों का लिखित आवेदन मिला है। इसमें बीमारी से मौत होने का जिक्र किया गया है। थानाध्यक्ष बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा। फिलवक्त पुलिस यूडी केस दर्ज करेगी। बताया जाता है कि लालपुर सरोपट्टी पंचायत स्थित वार्ड तीन के गैरेलाल न ऋषिदेव ने अपनी पुत्री राजनंदनी की शादी भेलवा के मनीष ऋषिदेव से छह माह पूर्व की थी। विवाह के बाद दोनों अपना जीवन यापन कर रहे थे। अचानक गुरुवार की दोपहर सूचना ने मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख