सिंहेश्वर के व्यापारियों ने डीएम व एसडीएम से लगाई गुहार
सिंहेश्वर के व्यापारियों ने अवैध सॉफ्ट बेरीकेडिंग और श्रवणी मेला के दौरान गेट बंद होने की समस्या पर डीएम और एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई। अवैध बेरीकेडिंग के कारण व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। साथ ही,...
सिंहेश्वर। निज संवाददाता बाबा नगरी सिंहेश्वर में व्यापारियों ने अपनी समस्या के समाधान को लेकर डीएम विजय प्रकाश मीणा और एसडीएम संतोष कुमार से न्याय की गुहार लगाया है। वही एनएच 106 किनारे सिंहेश्वर मुख्य बाजार में अवैध रूप से लगाए गए सॉफ्ट बेरीकेडिंग को हटाने के लिए कार्यपालक अभियंता, एन एच को लिखा गया है। इसमें कहा गया कि एनएच 106 के तहत मधेपुरा जिला अंतर्गत सिंहेश्वर बाजार में अवेध रूप से दुकानों के सामने सॉफ्ट बेरीकेडिंग लगा दिया गया है। इसका विभाग द्वारा तैयार एस्टिमेट में भी प्रावधान नही है। बाजार में दुकानों के आगे बेरीकेडिंग लगाए जाने के कारण व्यवसायियों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। दुकानों के अलावे अधिकांश व्यवसायियों का घर भी है। बेरीकेडिंग लगाए जाने के कारण ग्राहकों को लंबी दूरी तय करना पड़ता है। जिस कारण से ग्राहक आ नही पा रहे है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को स्थानीय व्यवसायियों एवं जनप्रतिनिधि की संयुक्त बैठक हुई जिसमे निर्णय लिया गया हैं कि सर्वप्रथम संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाए। इसके बाद भी बेरीकेडिंग नही हटाये जाने की स्थिति में व्यवसायी चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश होंगे। साथ ही बैठक में यह निर्णय भी लिया गया हैं कि इन सब के वावजूद बेरीकेडिंग नही हटाये जाने की स्थिति में हमलोग न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होंगे।
अनुमंडल पदाधिकारि सह सचिव मंदिर न्यास समिति को लिखे पत्र में दुकानदारों ने मंदिर परिसर स्थिति नाग गेट व हाथी गेट को सोमवार को भी खोलकर रखने की मांग की है। इसमें कहा गया है कि श्रवणी मेला के दौरान सभी सोमवार को बाबा मंदिर परिसर स्थित पूर्वी एवं पश्चिमी नाग गेट को बन्द रखा जाता है। जिससे श्रधालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्किंग की तरफ से आने पर फूल आदि के लेने के बाद उन्हे लोटा, फुलडाली वापस करने के लिए मंदिर रोड व मेला रोड घूमकर वापस उनके पास जाना पड़ता है। गेट बंद रहने के कारण कई श्रद्धालु नाग गेट के पास ही जल व फूल चढ़ा कर लौट जाते है। वही गेट बंद रहने से मंदिर रोड के व्यवसायियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। व्यवसायी सावन का साल भर इंतजार करते है। पूजन सामग्री का स्टॉक भी सभी व्यवसायी करते है। गेट बंद रहने से उनका व्यवसाय इस कदर प्रभावित हो चुका है की महाजन को लिए हुए समान का भुगतान तक नही कर पा रहे है। सोमवार को हाथी गेट के पास से प्रवेश बिल्कुल बंद कर दिया जाता है। स्थानीय व्यवसायी जिनका घर मंदिर रोड में है उन्हे भी उस रोड से नही आने दिया जाता है। यही नही डाक बम व कांवरियों को भी इस गेट से आने नही दिया जाता है। सोमवार को स्थानीय व्यवसायी व श्रद्धालु के हित को देखते हुए मंदिर के पूर्वी एवं पश्चिमी नाग गेट को पूरी तरह खोलने की कृपा की जाय एवं हाथी गेट से आवाजाही करने दिया जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।