Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsMandatory Linking of Land Jamabandi with Aadhaar and Mobile Numbers in Farbisganj

जमीन की जमाबंदी को आधार व मोबाईल से जोड़ना आसान: सीओ

फारबिसगंज में जमीन की जमाबंदी को आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से जोड़ना अब अनिवार्य हो गया है। इससे जमीन मालिक की पहचान पुख्ता होगी और धोखाधड़ी व विवादों में कमी आएगी। खरीद-बिक्री की प्रक्रिया अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 5 Sep 2024 06:09 PM
share Share
Follow Us on

फारबिसगंज,एक संवाददाता। जमीन की जमाबंदी को आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से जोड़ना अब अनिवार्य कर दिया गया है।

उक्त जानकारी फारबिसगंज प्रखंड के अंचलाधिकारी चन्द्रशेखर कुमार ने देते हुए बताया कि जमीन की जमाबंदी को आधार से जोड़ने एक बड़ा लाभ यह है कि जमीन की जमाबंदी से जमीन मालिक की पहचान पुख्ता हो जाएगी साथ ही ज़मीन संबंधी धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और विवादों में भी काफी कमी आएगी।

इसके अलावा ज़मीन की खरीद-बिक्री की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी व सुरक्षित हो जाएगी। उन्होंने कहा सभी लोग अपने-अपने मौजा के राजस्व कर्मचारी से मिलकर जमाबंदी को आधार से लिंक करवा सकते हैं।यह सरल व आसान प्रकिया है।उन्होंने कहा जमाबंदी ऑनलाइन अपडेट को लेकर परिमार्जिन प्रकिया के मध्यम से अपडेट लगान रशीद जमीन मालिक ऑनलाइन कटवा सकते हैं। सभी राजस्व कर्मचारियों को जमीन संबंधी मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा की भूमि सर्वेक्षण करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से भूमि सर्वे के लिए आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाकर सारा डॉक्युमेंट्स अपलोड करना होगा। ऑफलाइन आवेदन के लिए प्रपत्र (2) व प्रपत्र (3)1 भरकर उसके साथ भूमि से जुड़ी सारी कागजात को लगाकर जमा करना होगा। भूमि सर्वेक्षण कार्य काफी सरल है। लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें