Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराInspection of Facilities for Kanwariyas at Singheshwar by DM and SP

सेवा शिविरों में साफ- सफाई का रखें ध्यान

सिंहेश्वर। बाबा नगरी सिंहेश्वर से चौसा के बीच कांवड़ियों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए शिविरों का निरीक्षण किया गया। डीएम और एसपी ने सेवाओं की जांच की और अधिकारियों को बिजली के तारों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 15 Aug 2024 01:41 AM
share Share

सिंहेश्वर। बाबा नगरी सिंहेश्वर से चौसा के बीच कांवड़ियों की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से लगाए गए शिविरों का सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश मीणा और एसपी संदीप सिंह ने निरीक्षण किया। सेवा शिविरों में कांवड़ियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का उन्होंने जायजा लिया। डीएम और एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। सेवा शिविरों का निरीक्षण करते हुए डीएम ने अधिकारियों को शिविर में विद्युत तारों को सुरक्षित रूप से कवर कर रखने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा शिव की दया से श्रद्धालु की सेवा में न्यास समिति व जिला प्रशासन तत्पर है। दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किया गया गया है। उन्होंने बताया कि भगलपुर के महादेवपुर घाट से आने वाले कांवड़ियों और डाक बम के लिए नौ से दस जगह पर पंडाल की व्यवस्था की गई है। सिंहेश्वर में जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक व्यबस्था को सुदृढ की गई है। सड़क से अतिक्रमण खाली कराया गया है। सिंहेश्वर मुख्य बाजार में नाला का निर्माण किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें