Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराHeavy Crowd Expected at Singheshwar for Final Somvari of Rajkiya Shravani Mela

सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा नगरी में लगेगा महाकुंभ (पेज चार का लीड)

सिंहेश्वर में राजकीय श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए तैयारियां की हैं। मंदिर परिसर में सामाजिक संगठनों ने सेवा शिविर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 19 Aug 2024 01:09 AM
share Share

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। बिहार का प्रसद्धि बाबा नगरी सिंहेश्वर में राजकीय श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है। सावन पूर्णिमा को लेकर दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बाबा नगरी पहुंचने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त की गयी है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक नर्दिेश दिए गए हैं। विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा दुरुस्त रखने को लेकर सदर एसडीसी सह मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक संतोष कुमार ने बैठक की। बैठक में बिजली, पानी और पंडाल की व्यवस्था को मजबूत करने का नर्दिेश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से न्यास समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह, संजीव कुमार ठाकुर उर्फ मुन्ना बाबा, सीओ नवीन कुमार सिंह, बीडीओ आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम, नपं के ईओ राजकुमार कुशवाहा सहित सभी विभाग के अधिकारी शामिल रहे। सावन की पूर्णिमा व अंतिम सोमवारी को लेकर रविवार की शाम से ही सिंहेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। सिंहेश्वर आने वाले सभी मार्गों से श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचने लगा । श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास समिति ने बाबा मंदिर का पट रात एक बजे खोलने का नर्णिय लिया है। मंदिर परिसर में सामाजिक संगठनों ने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए शिविर लगाया है। इसमें मुख्य रूप से श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के कार्यकर्ता डाकबम की सेवा के लिए सजग है। बैठक में प्रबंधक ने बताया कि पूरे बाजार में 125 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है। मंदिर परिसर के अलावा दुर्गा चौक और नारियल विकास बोर्ड के समीप अस्थायी नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत है।

उन्होंने कहा कि मंदिर में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर पंडाल को मजबूत बनाने का नर्दिेश दिया गया है। मंदिर परिसर सहित मंदिर रोड बायपास रोड, शिवगंगा सहित खास कर मंदिर आस-पास और मंदिर जाने वाली मुख्य बायपास रोड में लाइटिग की समुचित व्यवस्था की गयी है। श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। डीएम विजय प्रकाश मीणा ने दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रह कर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का नर्दिेश दिया है। सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने नर्धिारित समय पर पंहुचने और भीड़ संधारण एवं वाहन पार्किंग संबंधित आवश्यक दायत्विों का उचित नर्विाहन करने का नर्दिेश दिया गया। संपूर्ण मंदिर परिसर और आसपास विधि व्यवस्था संधारित करने के लिए सशस्त्र बल और लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। ये संपूर्ण मंदिर परिसर में पैदल गश्ती करेंगे और विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनश्चिति करेंगे। प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी नर्दिेश दिया गया है कि अलर्ट मोड में रहेंगे और किसी भी आकस्मिक सूचना प्राप्त होते ही स्थिति को नियंत्रित करेंगे। दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किया गया गया। भागलपुर के महादेवपुर घाट से आने वाले कांवरिया और डाक बम के लिए नौ जगहों पर पंडाल की व्यवस्था की गयी है। सिंहेश्वर में जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ की गयी है। सोमवार को अर्घा से श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। मंदिर में पूर्वी गेट से श्रद्धालु प्रवेश करेंगे और दक्षिण गेट से बाहर निकलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें