Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराGrand Ganesh Festival and Ram Leela Performance Attracts Huge Crowd in Singheshwar

गणेश महोत्सव में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

सिंहेश्वर के रामजानकी ठाकुरबाड़ी में गणेश महोत्सव शुरू हो चुका है, जहाँ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रामलीला मंचन देखने के लिए विशेष उत्साह है। राम-सीता के विवाह के साथ कई प्रसंगों का मंचन होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 12 Sep 2024 01:43 AM
share Share

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। सिंहेश्वर रामजानकी ठाकुरबाड़ी में शुरू हुए गणेश महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। गणेश पूजा समिति की ओर से आयोजित रामलीला मंचन देखने के लिए लोगों में विशेष उत्साह बना हुआ है। रामलीला के मंचन देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़ से पंडाल छोटा पड़ने लगा है। दर्शकों में रामलीला की धूम मची हुई है। रामलीला मंचन का समय रात दो बजे तक तय है। रामलीला में भगवान राम और सीता का विवाह आज संपन्न होगा। इसके बाद सीता खोज, शबरी भेंट, राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध, लंका दहन का मंचन किया जाएगा। रामलीला में राम-लक्ष्मण दोनों सीता की खोज में निकलेंगे। जंगलों में भटकने के दौरान उनकी साध्वी शबरी से मुलाकात होगी जो सालों से राम के इंतजार में तपस्या कर रही है। राम भी प्रेम से शबरी के झूठे बेर खाकर प्रेम का संदेश देंगे। इसके बाद राम लक्ष्मण का हनुमान से मिलना होगा और सुग्रीव से दोस्ती होगी। सुग्रीव के कहने पर राम बाली का वध करेंगे। बाद में सीता की खोज में हनुमान सात समुंदर पार लंका पहुंच कर वहां लंका में आग लगा देंगे। मंच पर सुलोचना महल और लक्ष्मण शक्ति की लीला दिखायी जाएगी। रामलीला के रंगमंच पर मेघनाद और सुलोचना के बीच सुंदर प्रसंग का मंचन किया जाएगा। देर शाम महाआरती में मंच से भगवान श्री गणेश का जयकारा लगता रहा। कोषाध्यक्ष चंदन और अमित साह ने कहा कि 15 सितंबर को महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी सुमित वर्मा ने कहा गणेश महोत्सव के अवसर पर दस दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया गया है। इस वर्ष महोत्सव में रामलीला का भी मंचन हो रहा है। भव्य पंडाल में भगवन गणेश की आकर्षण प्रतिमा रिद्धि सिद्धि के साथ स्थापित है। रामलीला में मधुबनी के कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं। मेला में मीना बाजार, झूला, खेल खिलौने की दुकान, महिला श्रंगार की दुकान के साथ लजीज व्यंजन की दुकानें सजी है। इस अवसर पर सार्वजिनक गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश रमानी, उपाध्यक्ष संतोष चौधरी, महासचिव प्रधान भारती, सचिव रामाशीष रमानी, कोषाध्यक्ष चंदन साह एवं अमित कुमार साह एवं मीडिया प्रभारी अमित कुमार व सुमित वर्मा के अलावा आचार्य शांतिनाथ झा, पुजारी प्रदीप कुमार, सह पुजारी विनोद शाह, गोपाल भगत, अमित भगत सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें