Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराEmergency Meeting Held to Address Flood Disaster in Alamnagar

बाढ़ आपदा को लेकर अधिकारियों की हुई आपात बैठक

आलमनगर में बाढ़ आपदा को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर अधिकारियों की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बैठक की अध्यक्षता की। 400 क्विंटल भूसा उपलब्ध रहेगा और प्रभावित क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 30 Sep 2024 01:37 AM
share Share

आलमनगर एक संवाददाता बाढ़ आपदा को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड सभागार में रविवार को अधिकारियों की आपातकालीन बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने की। बैठक में पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने 400 क्विंटल भूसा उपलब्ध रहने की बात कही। सीएचसी प्रबंधन की ओर से पहुंचे डीसीएम ने गम्हरिया, घैलाढ़, सिंहेश्वर और शंकरपुर प्रखंड से आरबीएसके की चार मेडिकल टीम आने की बात बतायी गयी। अंचलाधिकारी ने बताया कि शिविर संचालन और सामुदायिक किचन के लिए प्रभावित क्षेत्र में 11 जगहों को चिन्हित किया गया है। जबकि प्रभावित क्षेत्र में 44 नाव का परिचालन कराया जा रहा है। उन्होंने 10 नाव अतिरिक्त रहने की भी बात कही है। दो मोटर बोट के साथ एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर सहित आपदा मित्र को मुस्तैद रखा गया है। बीडीओ निशांत कुमार ने बताया कि संभावित बाढ़ आपदा को देखते हुए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कोई भी व्यक्ति बाढ़ से संबंधित सूचना दूरभाष संख्या 06479 291002 और 90310 75 593 पर दे सकते हैं। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी रागिनी कुमारी, बीपीआरओ समीक्षा झा, पीओ मो. रेजा इकबाल, बीएओ धीरेंद्र कुमार सिंह, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राहुल कुमार सिंह, बीसीएम दिलीप कुमार झा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें